लंदन, 19 जुलाई, (वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लंदन में अपनी सालाना बैठक में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
आईसीसी ने जिबांब्वे पर यह प्रतिबंध इसलिए लगाया है क्योंकि वह बोर्ड सरकारी हस्तक्षेप को खत्म करने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहा है। आईसीसी ने यह फैसला जिम्बाब्वे सरकार द्वारा वहां के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित किए जाने के बाद लिया है। गौरतलब है कि हाल में सरकार के खेल एवं मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को संवैधानिक नियमों का उल्लघंन करने के लिए निलंबित कर दिया था। आईसीसी ने जिम्बाब्वे के अलावा क्रोएशिया क्रिकेट फैडरेशन को भी सस्पेंड किया है।
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, हम किसी सदस्य को निलंबित करने के फैसले को हल्के में नहीं लेते हैं लेकिन हमें अपने खेल को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए। जिम्बाब्वे में जो हुआ है, वह आईसीसी संविधान का एक गंभीर उल्लंघन है और हम इसे अनियंत्रित तरीके से जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। आईसीसी चाहता है कि आईसीसी संविधान के तहत जिम्बाब्वे में क्रिकेट जारी रहे।
No comments found. Be a first comment here!