नई दिल्ली,13 दिसंबर (जेसुनील/वीएनआई) अपने जीवन काल मे ही किवदंती बन चुके, हिंदी फिल्मो के महानायक दिलीप कुमार को आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुबंई स्थित उनके आवास मे जा कर् देश के प्रतिष्ठित पद्म विभूषण से सम्मानित कियाभारत सरकार ने इस सम्मान की घोषणा गत 25 जनवरी 2015 को किया था. जिसमें दिलीप कुमार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों के नाम शामिल थे. अप्रैल 2015 को राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में ड दिलीप कुमार खराब स्वास्थ्य के कारण वहां नहीं पहुंच सके थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई जाकर 'ट्रेजिडी किंग' को 'पद्म विभूषण' अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उनकी पत्नि सायरा बानो के अलावा महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्द्यासा,गर रावमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे. 93 वर्षीय दिलीप कुमार अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं.
11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्मे दिलीप कुमार का जन्म के वक्त मोहम्मद यूसुफ नाम रखा गया. 'बॉम्बे टॉकीज' में काम करने के दौरान टॉकीज की मालकीन देविका रानी ने यूसुफ को दिलीप कुमार नाम दिया. यहां से शुरू हुआ दिलीप कुमार का फिल्मी सफर 1940 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से डेब्यू करने वाले 'ट्रेजिडी किंग' ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, 'मुगल ए आजम' , 'मधुमति', 'देवदास', 'गंगा जमुना', 'क्रांति', दाग और यहूदी जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का उम्दा प्रदर्शन किया.
दिलीप कुमार को इंडियन सिनेमा में 'दाग' फिल्म के लिए पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें पाकिस्तान के सबसे बड़े सम्मान निशान ए इम्तियाज से भी नवाजा गया. दिलीप कुमार के नाम पर एक भारतीय एक्टर द्वारा सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने का 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' भी है. इन्हें 'पद्म भूषण' और 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
'ट्रेजेडी किंग' ने फिल्मफेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी हासिल किया है. वी एन आई.