नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भारतीय संविधान के रचयिता भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंबेडकर का 6 दिसंबर 1956 को निधन हुआ था।
केजरीवाल ने अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ट्वीट कर कहा, आज हम अपने समय के सबसे महान भारतीयों में से एक बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर रहे हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में वंचितों के लिए संघर्ष किया। जय भीम..।