नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एक अहम वर्चुअल शिखर बैठक होगी। जिसमे भारत के प्रधानमंत्री मोदी पहली वर्चुअल शिखर बैठक में ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से बात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इस बैठक में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने बताया कि शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंधों को ऐतिहासिक ऊंचाई मिलने की संभावना है। दोनों नेता व्यापार ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में भागीदारी को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास को ओसइंडेक्स नाम दिया गया है। वहीँ भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, दो लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और आस्ट्रेलिया ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे के प्रति समझ विकसित की है। स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और समृद्ध हिंद प्रशांत को लेकर हमारा साझा रूख है।
No comments found. Be a first comment here!