नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (वीएनआई) डेविस कप में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच से लिएंडर पेस वापसी करने को लेकर तैयार है। पेस अप्रैल 2018 के बाद वापसी करेंगे।
गौरतलब है जब भारतीय डेविस कप टीम में देश के शीर्ष खिलाड़ी और नॉन प्लेयिंग कप्तान महेश भूपति ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है तब पेस ने यह फैसला लिया है। इससे पहले ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू की थी, हालांकि खिलाड़िओं की ओर से मांग थी कि तटस्थ स्थान पर मैच किया जाए। वहीं अप्रैल 2018 में चीन के खिलाफ मुकाबले के दौरान इतिहास बनाने वाला युगल मैच जीतने के बाद एईएसए द्वारा चयन के लिए पेस पर विचार नहीं किया गया है। पेस डेविस कप के इतिहास में सबसे सफल युगल खिलाड़ी हैं, उन्होंने और रोहन बोपन्ना ने ज़ी झांग और माओ-जिन गोंग को हराया। यह पेस की 43 वीं जीत थी।
No comments found. Be a first comment here!