नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई)। जम्मू कश्मीर में आज सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव हुआ है। मुख्य विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी आनन-फानन में पार्टी की बैठक की, और पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के राज्यपाल वोहरा से मिलने पहुंचे ।
इससे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि जो होना था, वही हुआ है। गौरतलब है महबूबा सरकार भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद अल्पमत में आ गई थी। जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी बीते साढ़े तीन साल से साथ में सरकार में थे।
No comments found. Be a first comment here!