नई दिल्ली, 23 फरवरी, (वीएनआई)
1. आईसीसी विश्वकप 2015 में कल खेले गए मुक़ाबलों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने धवन के शानदार शतक 137 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराकर उसके खिलाफ विश्वकप में पहली जीत दर्ज़ की।
2. विश्वकप 2015 में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को कड़े मुकाबले में 4 विकेट से हराया, महेला जयवर्दने ने शानदार शतक 100 लगाया।
3. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व ऐथलीट मिल्खा सिंह से देश में खेलो के स्टार को बढ़ाने के लिए सुझाव माँगा है, यह जानकारी मिल्खा सिंह ने दी और कहा की भविष्य में खेलो में बदलाव होगा।
4. भारत रत्न और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्डकप में खेल रही छोटी टीमों की वकालत करते हुए कहा की छोटी टीमों को ज्यादा स्पोर्ट मिलना चाहिए।
5. दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में सोमदेव वर्मन ने युकी भामरी को 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया।
6. हॉकी इंडिया लीग 2015 में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में रांची रेंज ने पंजाब वारियर्स को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरे संस्करण की विजेता बनी।