नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई) मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए रियल एस्टेट में जान फूंकने के लिए 25000 करोड़ का फंड निर्धारित किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाएंगे। इसका फायदा 4.5 लाख होम बायर्स को मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी इसमें पैसे डाले जाने की बात कही।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि रियल एस्टेट के लिए कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपये का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि सस्ते, आसान शर्तों पर फंड मुहैया कराया जाएगा। इसका लाभ अफोर्डेबल और लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट को मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!