दोहा, 14 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कतर और अरब खाड़ी देशों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने का आह्वान किया है।
पोम्पियो ने कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरब खाड़ी देशों के बीच राजनयिक दरार से उनके दुश्मनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा जब उस वक्त और भी शक्तिशाली हैं जब हम मिलकर काम करे और अपने विवादों को कम कर लें। जब हमारे सामने साझा चुनौतियां हैं, देशों के बीच में विवाद हैं तो इससे हमें हमारे उद्देश्यों को हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी। पोम्पियो अबू धाबी से दोहा पहुंचे थे। वह मध्यपूर्वी देशों के दौरे पर हैं। वह इससे पहले जॉर्डन, इराक, मिस्र और यूएई का दौरा कर चुके हैं। वह इसेक बाद सऊदी अरब भी जाएंगे। गौरतलब है कि सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और नन गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के सदस्य देश मिस्र ने जून 2017 में कतर के साथ कूटनीतिक, ट्रांसपोर्ट और ट्रेन रिश्ते खत्म कर लिए थे।
No comments found. Be a first comment here!