नई दिल्ली 7अप्रैल (वीएनआई )आईपीएल में आज -7 अप्रैल,मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. एक तरफ विराट कोहली होंगे दूसरी तरफ रोहित शर्मा. RCB इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आ रही है और 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. आज होने वाला मुकाबला उसका सीजन का चौथा मैच होगा, वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अब तक अपने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई है.वह लिस्ट में 8वें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के लिए राहत भरी खबर है कि जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं, देखना होगा कि वह आरसीबी के खिलाफ खेलते हैं या नहीं.
गौरतलब है कि IPL के इतिहास में अब तक 33 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से MI ने 19 मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने 14 बार बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो RCB ने सबसे ज्यादा 235 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया था, जबकि न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो MI ने 111 रन बनाए हैं. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो RCB ने 3 और MI ने 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्डः वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक कुल 117 मैच खेले गए हैं, इसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 54 बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 63 बार जीती है.
मैच से जुडी कुछ दिलचस्प जानकारियां ःटॉस जीतने वाली टीम ने 61 बार मैच जीते ,टॉस हारने वाली टीम ने 56 बार मैच जीतेवानखेड़े स्टेडियम पर सर्वाधिक टीम स्कोर- 235 (RCB ने MI के खिलाफ बनाया),सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 133 नाबाद (RCB प्लेयर एबी डिविलियर्स ने MI के खिलाफ बनाए), सबसे बेस्ट स्पेल- 5/18 (MI प्लेयर हरभजन सिंह ने CSK के खिलाफ)
प्राप्त जानकारी के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है. इस स्टेडियम पर बेशक बेस्ट स्पेल हरभजन सिंह के नाम है लेकिन यहां स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलेगी. यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा फैसला होगा, ओस बड़ा रोल निभाएगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कोशिश करनी होगी कि 200 से ऊपर का स्कोर बनाया जाए. अगर इससे कम का लक्ष्य रहा तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बारिश कोई बाधा नहीं बनेगी. मैच के दौरान शहर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, मौसम साफ़ रहेगा और 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
No comments found. Be a first comment here!