बंगलौर, 29 दिसंबर, (वीएनआई) कर्नाटक के चिकमंगलूर में विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का का शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है।
एक जानकारी के अनुसार धर्मेगौड़ा के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है उन्होंने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं अभी तक उनके परिवार वालों की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। जबकि पार्टी की ओर से उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया गया और जांच की बात कही गई है।