लखनऊ, 24 जून, (वीएनआई)। उत्तरप्रदेश के मौसम में बढ़ते तापमान के साथ राज्य की सियासत में में तापमान बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है, राज्य के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपनी ही योगी सरकार से नाराज़ होकर खिलफ मोर्चा खोले हुए है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अगर प्रदेश में पिछड़ी जाति के आरक्षण में विभाजन नहीं हुआ तो बहुत बुरा परिणाम होगा, गर्मी बहुत बढ़ गई है इसलिए 26 जून के बाद बड़ा तूफान आ सकता है।
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा है कि वो ऐसी हरकतें कर रहे हैं कि बीजेपी उन्हें खुद ही पार्टी से आउट कर देगी लेकिन मैं गलत नहीं हूं, जिस पार्टी के अंदर कैबिनेट मंत्री की सुनवाई नहीं है, वहां आम जनता को क्या मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं सड़कें बनवाने की बात करता हूं। आवास, पेंशन, शौचालय, शिक्षा और दवाई की बात करता हूं, पिछड़ों के भले की बात करता हूं लेकिन कोई कुछ सुनने को ही तैयार नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!