नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को दोबारा बात करनी चाहिए, जिससे दोनों के बीच नियमित मैचों का रास्ता साफ़ हो सके। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्धिपक्षीय सीरीज अभी अधर में लटकी है।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान कि पहली पारी 234 रन बनाकर सिमट गई, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4/0 रन बना लिए थे।
3. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 1 विकेट से हरा दिया।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुक़ाबलों में दिल्ली और उड़ीसा के बीच मैच के तीसरे दिन दिल्ली की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई, जवाब में उड़ीसा ने 195/4 रन बना लिए थे। वंही एक अन्य मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 155 रन से हरा दिया, एक दूस्र्रे मुकाबले में कर्नाटक के रोबिन उथप्पा ने राजस्थान के खिलाफ 160 रन की शतकीय पारी खेली।
5. डब्लूटीए फाइनल्स में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने गरबीन मुरगुजा और कार्ला सुआरेज की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराकर ख़िताब जीता।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में एटलेटिको ड़ी कोलकाता ने मुंबई सिटी को 4-1 से हराया।