कोच्चि/तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त,(वीएनआई) भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश में कमी के बाद अब सूबे के सभी 14 जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया है।
गौरतलब है 9 अगस्त के बाद यह पहला मौका है, जब रेड अलर्ट हटाया गया है। बारिश में कमी और केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य में तेजी आने से हालात सुधरे हैं। हालांकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बाढ़ के चलते अब तक मरने वालों की संख्या 350 के पार हो गई है। फिलहाल 6,61,887 लोग 3,466 रिलीफ कैंपों में रह रहे हैं। जबकि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। यही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि का भी ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!