लंदन, 15 मार्च (वीएनआई)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्सिट विधेयक को पारित करने को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, में ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमंस में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, "यह पूरे देश के लिए एक निर्णायक क्षण है, क्योंकि हम यूरोप के साथ नए संबंधों और दुनिया में खुद के लिए नई भूमिका की शुरुआत कर रहे हैं।"
मे ने कहा कि ब्रिक्सिट पूरे ब्रिटेन के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा, "इसके साथ ही हम अपनी सीमाओं और कानूनों पर नियंत्रण करने के साथ ही एक मजबूत, स्वशासनशील वैश्विक ब्रिटेन बनेंगे।"
इस महत्वपूर्ण विधेयक से संसद के दोनों सदनों के सहमत होने के बाद यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के औपचारिक रूप से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता मे के लिए साफ हो गया है।