राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी- कांग्रेस फिर से आमने सामने

By VNI India | Posted on 30th Dec 2024 | राजनीति
राहुल गांधी

दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार शुरू हो गया है। 

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तो 'नए साल का जश्न' मनाने के लिए राहुल गांधी विदेश गए। मालवीय ने आगे पूर्व पीएम की मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, "गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी मत भूलिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था।

जिसपर कांग्रेस ने राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा को लेकर सफाई दी है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, संघी लोग यह भटकाव की राजनीति कब बंद करेंगे? जिस तरह से मोदी जी ने यमुना किनारे डॉ. साहब के अंतिम संस्कार के लिए जगह देने से इनकार कर दिया और जिस तरह से उनके मंत्रियों ने डॉ. साहब के परिवार को घेरा, वह शर्मनाक है। अगर राहुल गांधी निजी दौरे पर जाते हैं, तो आपको क्या दिक्कत है? मुझे उम्मीद है कि नए साल में आपका दिमाग ठीक रहेगा।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 28th Dec 2024
Today in History
Posted on 28th Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india