जनधन खातो में हाल मे डाला गया धन वापस निकलवाने की लोग हड़बड़ी नही करे,गैरकानूनी ढंग से पैसा डालने वाले जायेंगे जेल,वो पैसा होगा गरीबों का-मोदी

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Dec 2016 | राजनीति
altimg
मुरादाबाद,३ दिसंबर (वी एन आई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि मैं इस कोशिश में लगा हूं कि जनधन खातो में जो पैसे गैरकानूनी ढंग से जमा किया हैं, उन्हें उनके खातो मे डालने वाले जेल जायें और पैसा गरीबों को मिल जाये. यह गरीबों पर कोई एहसान नहीं होगा, क्योंकि यह पैसा गरीबों का ही है.साथ ही उन्होने खास तौर पर बड़े राज्यो से गरीबी मिटाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश भर से गरीबी मिटाने के लिए यह जरूरी है कि बड़े-बड़े राज्यों से गरीबी हटायी जाये क्योंकि उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यो से गरीबी हटने पर देश से गरीबी खुद ही हट जायेगी. आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा करना जरूरी है. लेकिन जब मैंने इसके खिलाफ लड़ाई शुरू की है, तो लोग मुझे गुनाहगार ठहरा रहे हैं. क्या मेरा अपराध यह है कि मैंने गरीबों को उनका हक दिलाने की कोशिश की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे दोषी ठहराने वाले मेरा क्या कर सकते हैं? मैं तो फकीर आदमी हूं अपना झोला उठाकर चल दूंगा. लेकिन मैं गरीबों का हक उन्हें दिलाकर रहूंगा. नोटबंदी के कारण कालेधन वाले परेशान हैं. बैंकों के सामने कतार लगाने वाला ईमानदार है, बेईमान तो परेशान है. मोदी ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम जनता को जो परेशानी हुई है और जिस तरह से आपने सरकार को सहयोग दिया है, मैं उसे बेकार नहीं जाने दूंगा. ईमानदारी के साथ जो कुछ भी हो सकता है मैं आपके लिए करूंगा. मोदी ने कहा कि आज मुझे अपनी जनता से इस बात के लिए मदद चाहिए कि वे भ्रष्टाचार को मिटायें. मैं यह चाहता हूं कि जनता कालाधन को निकालने में हमारी मदद करें, साथ ही यह भी जरूरी है कि ऐसे प्रयास किये जायें कि फिर कभी यह भ्रष्टाचार अपना फन ना फैला पाये. उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि देश को विकास की ओर ले जाया जाये, लेकिन इसमें गरीबी आड़े आती है. गरीबी मिटाने के लिए यह जरूरी है कि बड़े-बड़े राज्यों से गरीबी हटायी जाये. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के निदान के लिए यह जरूरी है कि विकास किया जाये, ताकि युवाओं को रोजगार मिले, महिलाओं को घर में आवश्यक बुनियादी सामन मिले, इसलिए हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है. हमारे उत्तर प्रदेश में आज भी सभी गांवों तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के आसपास के गांवों तक बिजली पहुंचाने की घोषणा हमने की थी और 950 से अधिक गांवों में हमने बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता जनार्दन ही सबकुछ है, यही हमारी हाईकमान है और हमारा कोई नेताजी नहीं है. कभी मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन फिर इस प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया और परिणामस्वरूप आज यह राज्य विकसित राज्योंं की सूची में शामिल हो गया है. मोदी ने कहा कि विकास अगर करना चाहें, तो हो सकता है. लेकिन अगर सिर्फ अपनों का ही विकास करना है्, तो जनता का भला नहीं हो सकता है. अभी तक आपने सिर्फ अपनों का विकास करने वाली सरकार देखी है. उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपनों का विकास करने में जुटी है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india