नई दिल्ली, 11 मार्च (वीएनआई)| मणिपुर विधानसभा की 60 सीटो के लिये मतगणना जारी है मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी मतगणना में थौबल निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री ओकराब इबोबी सिंह सीएम इबोबी सिंह जीतगए हैं जबकि इरोम शर्मिला हार गई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इरोम को महज 51 सीटें मिलीं हैं
अभी तक उपलब्ध 35 सीटों के रूझानों के अनुसार, 12 निर्वाचन सीटों में कांग्रेस आगे है। भाजपा 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और छोटी पार्टियां 7सी टों पर आगे चल रही हैं।