नई दिल्ली,2 जून (शोभनाजैन/वीएनआई)दशको से भारत के पंरपरागत् मित्र रहे अफ्रीकियों के साथ हाल मे भारतीयों के बीच बढ़़ी तल्खी कम करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज देशवासियों से भावुक अपील की है उन्होने देशवासियो कहा 'वे जब अफ्रीकी नागरिक से मिलें तो उनसे हाथ मिलाकर कहें भारत आपसे प्यार करता है।' विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेआज ट्वीट के जर्रिये यह अपील की है। उन्होंने पुन: कहा कि कांगो के 29 वर्षीय छात्र मसोंदा केटाडा ओलिवर की हत्या नस्ली अपराध का मामला नहीं है।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत गांधी और बुद्ध की धरती है हम हमेशा से नस्ली भेदभाव के खिलाफ लड़ते आए हैं। महात्मा गांधी ने नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज उछाई थी। हम नस्ली भेदभाव का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मां होने के नाते मैं समझ सकती हूं कि बेटे को खोने का दर्द क्या होता है।
गौरतलब है कि राजधानी में पिछले दिनों कांगो के नागरिक की हत्या हो गई थी जबकि 26 मई की रात को कुछ अफ्रीकी और भारतीयो के बीच मारपीट हुई थी । इस घटना के बाद दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर और भी हमले हुए। इन घटनाओ के बाद कॉगो मे भी भारतीयो पर् कुछ हमलो की खबरे आयी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।्वी एन आई