नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना का केंद्र बन चुके महाराष्ट्र में कुछ दिनों से जारी राजनीतिक संकट के दौर चके बीच आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगी दलों की बैठक अपने वर्षा बंगले पर बुलाई है। वहीं उद्धव ठाकरे पर लगातार यह आरोप लग रहे थे कि वह कोरोना संकट में सहयोगी दलों के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने यह बैठक बुलाई है। गौरतलब है प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण जिस तेजी से हर रोज बढ़ रहा है, उसके चलते उद्धव ठाकरे सरकार निशाने पर है। ऐसे में प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को एनसीपी मुखिया शरद पवार ने राज्यपाल से मुलाकात की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ तकरीबन डेढ़ घंटे तक बैठक की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई थी। हालांकि बैठक में शामिल शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि सरकार पर किसी भी तरह का कोई संकट नहीं है और यह सरकार पूरी तरह से स्थिर और मजबूत है।
No comments found. Be a first comment here!