दिल्ली, 6 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को हुए मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कुछ एजेंससियां दिखा रही है कि गाली-गालौच करने वाली राजनीतिक पार्टी दिल्ली में 55 सीट जीत रही है। उन्होंने कहा जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे करवाया गया है ताकि ये माहौल बनाकर आप के नेताओं को तोड़ा जा सके। लेकिन गाली-गलौच करने वालों हमार एक भी आदमी नहीं टूटेगा। उन्होंने कहा पिछले दो घंटे मे आम आदमी पार्टी के 16 चुनावी उम्मीदवारों के पास फोन आ चुका है कि"आप" छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। उन्होंने आगे कहाअगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की जरूरत क्या है। केजरीवाल ने दोहराया जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे है। जो इसलिए किए गए हैं कि माहौल बनाकर आप के कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
No comments found. Be a first comment here!