6/6/2023 नयी-दिल्ली (सुनील कुमार ---वी एन आई )
सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ व् निधन 25 मई 2005 को हुआ
वे निर्माता निर्देशक अभिनेता थेसाथ ही एक समाज सेवक व् राजनेता भी थे
सुनील दत्त की किस्मत का सितारा 1957 में फिल्म "मदर इंडिया" से चमका. इस फिल्म में उनका किरदार एंटी हीरो का था, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो अपने जीवन में हालात की वजह से बदल जाता है. करियर के शुरूआती दौर में इस तरह का किरदार निभाना किसी भी नए अभिनेता के लिए जोखिम भरा था. लेकिन सुनील दत्त ने इसे चुनौती के रूप में लिया और आने वाली पीढ़ी को भी इस मार्ग पर चलने की प्ररेणा दी. एंटी हीरो वाली उनकी प्रमुख फिल्मों में "मुझे जीने दो," "रेश्मा और शेरा," "हीरा," "प्राण जाए पर वचन न जाए," और "36 घंटे" प्रमुख हैं. एंटी हीरो के अलावा जो भी रोल उन्होंने निभाया वो भी खूब पसंद किया गया विशेषकर फिल्म "पड़ोसन" में उनका कॉमेडी से भरा रोल ,यादगार बन गया !
No comments found. Be a first comment here!