नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर रूप में 1988 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने आज अपना कार्यभार संभाला। वह एसएन श्रीवास्तव के आज रिटायर होने के बाद उनके स्थान पर नियुक्त हुए है।
गौरतलब है दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनॉमिक्स (ऑनर्स) में ग्रैजुएशन और दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से एमए करने वाले बालाजी श्रीवास्तव इस समय दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (सतर्कता) के रूप में तैनात हैं। इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी और मिजोरम के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा व विशेष शाखा में विशेष आयुक्त के रूप में काम किया है। वह 9 साल तक कैबिनेट सचिवालय में भी सेवाएं दे चुके हैं। वह डीयू से एलएलबी भी कर चुके है जिसके बाद भारतीय पुलिस सेवा के लिए वो चुने गए।
No comments found. Be a first comment here!