कोलकाता, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में बिद्धनगर के पूर्व मेयर और टीएमसी के विधायक सब्यसाची दत्ता ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।
अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि पश्चिम बंगाल और आर्टिकल 370 का खास संबध है क्योंकि पश्चिम बंगाल की मिट्टी में जन्मे यहां और बंगाल के बेटे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही इसे खत्म किए जाने के लिए आवाज बुलंद की थी। उन्होंने ही एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा दिया था। वहीं अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली कहा कि मैं आज सभी हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपको भारत छोड़ने के लिए केंद्र की ओर से कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। आप किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं करें। एनआरसी के पहले हम नागरिकता संसोधन बिल लाएंगे जोकि इस बात को आश्वस्त करेगा कि ये लोग भारत की नागरिकता पाएं। अमित शाह ने आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ममता कह रही हैं कि वह एनआरसी को पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगी, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक-एक घुसपैठियो को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!