नई दिल्ली, 18 अप्रैल (वीएनआई) एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर होकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली के 'कंट्रोल से बाहर है' तमिलनाडु।
स्टालिन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नीट, तीन-भाषा नीति, वक्फ कानून संशोधन और परिसीमन जैसे मुद्दों को लेकर कहा कि यह "ध्यान भटकाने की कोशिश" नहीं, बल्कि राज्यों के अधिकारों की एक संगठित लड़ाई है। उन्होंने आगे कहा, अगर डीएमके ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है, तो अमित शाह को जनता के सामने इन मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए।'उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि DMK सिर्फ तमिलनाडु के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के संघीय ढांचे और राज्यों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रही है। स्टालिन ने कहा, 'सिर्फ अमित शाह नहीं, कोई भी शाह तमिलनाडु पर राज नहीं कर सकता। तमिलनाडु दिल्ली के नियंत्रण से बाहर है। हम आपके कानूनी जाल और बाधाओं को तोड़ देंगे।' स्टालिन का यह बयान तब आया है जब अमित शाह ने हाल ही में दावा किया था कि 2026 में बीजेपी तमिलनाडु में सरकार बनाएगी।
No comments found. Be a first comment here!