नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश को संबोधित करते हुए कहा इस बार पटेल की जयंती खास होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 49वें संस्करण दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया, उन्होंने देशवासियों से 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का असंभव कार्य किया। उन्होंने 562 रियासतों को मिलाने का काम किया। साथ ही उन्होंने कहा 31 अक्टूबर को हम सरदार पटेल की याद में स्टेचू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित करेंगे।
मोदी ने आगे कहा इसी दिन भारतीय सेना के जवान कश्मीर घाटी पर उतरे थे और घुसपैठियों से कश्मीर की रक्षा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही देशवासियों को दिवाली व अन्य त्योहारों की बधाई देते हुए कहा अाप सभी अपना भी ख्याल रखें और समाज का भी ख्याल रखें।
No comments found. Be a first comment here!