रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक में बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग में आज विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली।
पीवी सिंधु ने रियोसेंट्रो के पवेलियन-4 में हुए मैच में हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लौरा सारोसी को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हराया। ओलम्पिक में नौवीं वरीय सिंधु ने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया। सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले गेम में एक समय 8-1 से बढ़त ले ली थी, जिसे वह 11-5 तक ले जाने में सफल रहीं। पहले गेम के मध्य विराम के बाद सिंधु ने पिछली लय को कायम रखते हुए लगातार पांच अंक हासिल किए और गेम 21-8 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में हंगरी की सारोसी ने अच्छी वापसी की और सिंधु के साथ एक-एक अंक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की, लेकिन सिंधु ने मैच पर नियंत्रण हासिल करते हुए 10-6 से बढ़त ले ली। इसके बाद सिंधु ने लगातार छह अंक अपने नाम करते हुए अपनी बढ़त को 17-6 कर लिया और अंतत: गेम जीतते हुए मैच अपने नाम करने में सफल रहीं। सिंधु अब रविवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली से भिड़ेंगी।