चेंगानूर (केरल), 31 मई (वीएनआई)| केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है। माकपा उम्मीदवार साजी चेरियन तीसरे दौर की मतगणना के बाद 4,000 से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
2016 में माकपा के उम्मीदवार के.के. रामचंद्रन नायर इस सीट से सिर्फ 2,000 वोटों से आगे थे। नायर के जनवरी में निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। चेरियन ने कहा, संकेत अच्छे हैं और जीत स्पष्ट नजर आ रही है क्योंकि मैंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ धड़े के गढ़ सहित सभी 14 बूथों पर बढ़त बनाई हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमोहन उन्नीथन ने कहा, रुझानों के और स्पष्ट होने से चेरियन को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस उम्मीदवार डी.विजयकुमार दूसरे स्थान पर हैं जबकि भाजपा के पी.एस.श्रीधरन पिल्लई तीसरे स्थान पर हैं। पिल्लई ने कहा, चुनाव के तुरंत बाद मुझे बताया गया कि वाममोर्चे ने वोट खरीद लिए हैं और अभी यही देखने को मिल रहा है। इस सीट पर सोमवार को मतदान हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!