पटना, 27 जून, (वीएनआई), राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फोन पर हालचाल जानने के बाद तंज़ कसा।
गौरतलब है मुंबई के एक अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले रविवार को हुआ था। बीते सोमवार को मुख्यम्नत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, लालू यादव का फिस्टुला का ऑपरेशन रविवार को हुआ था, यह कुछ और नहीं बल्कि देरी से किया गया एक कर्टसी कॉल था। हैरानी की बात है कि पिछले चार महीने से बीमार होने के बाद भी नीतीश कुमार ने उनका हालचाल नहीं लिया। लगता है उन्हें पता चल गया कि भाजपा और एनडीए के लोग अस्पताल जाकर हालचाल ले रहे हैं, तभी उन्होंने भी फोन कर लालू यादव का हालचाल लिया।
No comments found. Be a first comment here!