दिल्ली, 5 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के सवाल उठाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी अंग्रेज़ी पत्रिका 'ऑर्गनाइज़र' ने कैथोलिक चर्च और वक्फ बोर्ड की ज़मीन की तुलना पर आधारित अपने हालिया लेख को हटा दिया है।
गौरतलब है विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के बाद, भारतीय जनता पार्टी अब ईसाइयों को निशाना बनाने जा रही है। वहीं यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब मोदी सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को सफलतापूर्वक संसद में पारित करा लिया। इस विधेयक में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बड़े बदलावों का प्रस्ताव है, जिनमें राज्यों को वक्फ ज़मीन पर निर्णय लेने का अधिकार देना और आदिवासी व पुरातात्विक ज़मीनों को वक्फ के दायरे से बाहर करना शामिल है।
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर बहस के दौरान आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक के माध्यम से वक्फ संपत्तियों को निशाना बना रही है और जल्द ही ध्यान अन्य अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से ईसाइयों की ओर मोड़ा जाएगा। हालांकि, केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल ने इस विधेयक का समर्थन किया।
No comments found. Be a first comment here!