मुंबई, 02 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है, साथ ही मुख्यमंत्री ने बीएमसी के कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मलाड हादसे में घायलों से मिलने पर कहा कि मुंबई में बीती रात भारी बारिश हुई जिसके चलते यह हादसा हुआ, मलाड में दीवार गिर गई 13 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 से 40 लोग घायल हुए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएमसी का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी रात काम करता रहा, अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आशंका है, हमने इससे निपटने की तैयारी कर रखी है।
गौरतलब है मुंबई में सड़कों सहित रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है, एयरपोर्ट के रनवे पर पानी आ जाने की वजह लगभग 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई में साल 2005 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश हुई है, 2005 में जहां 944 .2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी वहीं पिछले 24 घंटों में मुंबई के उपनगर 375.2 MM बारिश हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!