नई दिल्ली, 14 अप्रैल (वीएनआई)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अंबेडकर जयंती व फसलों के त्योहारों की राष्ट्र को बधाई दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने दलित नेता भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, "डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती पर उनको नमन। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. अंबेडकर हमारे राष्ट्र के प्रतीक पुरुष थे, जिन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों के समान अधिकारों और जाति एवं अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के लिए आजीवन संघर्ष किया।
राष्ट्रपति ने देशवासियों को वैशाखी, विषु, रोंगली बिहू, नबा बर्षा, पुथांडु पिरप्पू की भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "वैसाखी, विशू, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैसाखड़ी और पुथांडु पिरप्पू के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई। ये पर्व, विविधता और परंपरा-बहुलता के बीच हमारे देश की साझी विरासत के प्रतिबिंब हैं। इस अवसर पर देशवासियों की समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं "
No comments found. Be a first comment here!