चंडीगढ़, 11 अक्टूबर, (वीएनआई)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने के मामले में एक शख्स को कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई है।
गौरतलब है साल 2017 में जब पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी रैली के दौरान ही उन पर इस शख्स ने जूता उछाल दिया था। उसी मामले में कोर्ट ने आरोपी शख्स को दो साल जेल की सजा सुनाई है। जूता फेंकने को लेकर सजा पाने वाले शख्स की पहचान गुरबचन सिंह के तौर पर हुई है।
मुक्तसर एसएसपी ध्रुमन निम्बाले ने बताया कि गुरबचन सिंह, सिख नेता अमरीक सिंह अजनाला का करीबी रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान और बादल सरकार के दौरान कथित सरकारी निष्क्रियता को लेकर इस शख्स ने ये कदम उठाया। पूरे मामले में जरूरी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसमें अब उसे कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई है।
No comments found. Be a first comment here!