नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के बनाए जाने को लेकर उनकी अपनी पार्टी ही पीछे हट रही है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भाजपा और केंद्र की सरकार पीछे ना हटे तो कल से ही मंदिर के बनने का काम शुरू हो जाए। उन्होंने ये भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनाया जाना शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सिर्फ भाजपा ही राम मंदिर को बनवा सकती है। स्वामी ने कहा कि योगी सही कह रहे हैं भाजपा ही मंदिर बनवाएगी और ये लोकसभा चुनाव से पहले होगा।
No comments found. Be a first comment here!