डबलिन, 27 जून, (वीएनआई)। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज में आज खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 208/5 रन बनाये। यह भारतीय टीम का 100वां टी-20 मैच है।
इससे पहले आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी आईरिस गेंदबाज़ो की खबर लेते हुए पॉवरप्ले (6 ओवर) में बिना कोई विकेट खोये 66 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। धवन ने जहाँ 27 गेंद में तो वहीँ रोहित ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 15 ओवर तक दोनों ने टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 148 रन पहुंचा दिया था।
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड के गेंदबाज़ ओ' ब्रायन ने टीम को शिखर धवन के रूप में पहली सफलता दिलाई। धवन ने 45 गेंद में 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाये। इसके बाद पीटर चेस ने भारतीय टीम को लगातार अंतराल पर चार झटके दिए, सुरेश रैना 10 रन बनाकर आउट हुए, धोनी 11 रन बनाकर आउट, रोहित शर्मा अपना शतक बनाने से चूक गए गए और 61 गेंद पर 97 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पारी की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारत की पारी 208/5 रन पर समाप्त की। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस ने ३५ रन देकर चार विकेट लिए, जबकि केविन ओ ब्रायन को एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!