भुवनेश्वर, 24 जनवरी, (वीएनआई) डीआरडीओ ने आज ओडिशा के तट से नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है।
भारत ने आईएनएस चेन्नई से सफल उड़ान परीक्षण के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बराक 8 एलआरएसएएम मिसाइल रक्षा प्रणाली को भारत और इजरायल में राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम सहित भारत और इजरायल में रक्षा ठेकेदारों के सहयोग से संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। वहीं डीआरडीओ की इस सफलता के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए इंडियन नेवी और डीआरडीओ इंडिया को बधाई दी।
No comments found. Be a first comment here!