पटना, 21 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच बिहार के सारण में ईवीएम से एक गाड़ी में पकड़ने जाने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर इस पूरे मामले पर आज प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ईवीएम के अचानक से इधर-उधर ले जाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। कौन इन ईवीएम को और क्यों लेकर जा रहा है? इस एक्सरसाइज का क्या उद्देश्य है? किसी भी भ्रम और गलत धारणा से बचने के लिए, चुनाव आयोग को जल्द से जल्द इस पर बायन जारी कर स्थिति साफ करे।
गौरतलब है विपक्षी दलों के नेता ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए छेड़छाड़ की कोशिश का दावा कर रहे हैं। वहीं सभी विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए स्ट्रॉन्ग रूम में रखे ईवीएम मशीन पर निगरानी रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!