नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी नेचंदौली से संजय चौहान को टिकट दिया है।
समाजवादी पार्टी ने आज देर शाम वाराणसी से शालिनी यादव को सपा-बसपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया। गौरतलब है कि शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकीं हैं और आज ही वो सपा में शामिल हुई। वह कांग्रेस के पूर्व सांसद व राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू है।
No comments found. Be a first comment here!