हैदराबाद, 18 जनवरी, (वीएनआई) हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय के रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349/8 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत करते हुए 60 रनो की साझेदारी की। वहीं शुभमन गिल ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाते हुए अपना पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए। इसके आलावा कप्तान रोहित ने 34 रन और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाये।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत तो बेहद खराब रही और 131 पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद मिचेल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने एक शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को एकदम जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। फिर अंत में भारतीय गेंदबाज़ो ने इस साझेदारी पर लगाम लगाते हुए न्यूजीलैंड की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पूरी टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर सिमटा गई। मिचेल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रन बनाये और मिचेल सैंटनर ने 57 रन बनाये। भारत की तरफ से सिराज ने 4 विकेट लिए, वहीं कुलदीप और शार्दुल ने 2-2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!