नई दिल्ली, 15 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण डमाडोल हो चुकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज तीसरे हिस्से का ऐलान करते हुए कहा कि आज के ऐलान किसानों से जुड़े होंगे। 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे पर होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत तीसरा सबसे बड़ा अनाज उत्पादक है। प्रधानमंत्री जी किसानों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। किसानों लिए कई कदम पहले उठाए गए। उन्होंने कहा कि, मैं आज 11 उपायों की घोषणा करूंगा, जिनमें से 8 बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित हैं, जबकि बाकी 3 शासन और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित होंगे।
निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए उठाए अतिरिक्त कदमों पर कहा कि, न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74,300 करोड़ रुपये किसानों की फसल की खरीद के लिए दिए गए हैं। पिछले दो महीनों नें पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 18,700 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। पीएम फासल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा। क्लस्टर आधार पर ताकि वे ग्लोबल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट बना सकें, वेलनेस, हर्बल, आर्गेनिक प्रोडक्ट करने वाले 2 लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज को फायदा होगा।
No comments found. Be a first comment here!