गया, 25 दिसंबर, (वीएनआई) तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों अपने बोधगया प्रवास पर हैं। इसी बीच उन्होंने चीन को संदेश देते हुए कहा कि 'बंदूक से ज्यादा मजबूत होती है सच्चाई की ताकत।
दलाई लामा से जब बोधगया में सवाल किया गया कि वह चीन को क्या संदेश देना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'हमारे पास सच्चाई की ताकत है। चीन के कम्युनिस्टों के पास बंदूकों की ताकत है। लंबी रेस में सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से ज्यादा मजबूत होती है। गौरतलब है दलाई लामा मुंबई से बोधगया दीक्षा और प्रवचन देने मंगलवार को पहुंचे हैं। वह 6 जनवरी तक यंहा रुकेंगे। दलाई लामा बोधगया में तिब्बती मॉनस्ट्री में ठहरेंगे जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि चीन द्वारा तिब्बत में स्थानीय आबादी की बगावत को कुचलने के बाद 14वें दलाई लामा को 1959 में भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी।
No comments found. Be a first comment here!