मिशेल मार्श आईपीएल से लगभग बाहर हुए

By Shobhna Jain | Posted on 14th Mar 2017 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 14 मार्च (वीएनआई)। आईपीएल के 10वें संस्करण से आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श कंधे में चोट के कारण लगभग बाहर हो गए हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मार्श के ठीक होने का समय अभी तक तय नहीं किया गया है और इस कारण पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट में उनका शामिल हो पाना असंभव माना जा रहा है। भारत दौरे पर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर आए मार्श को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं कंधे पर चोट लगी थी, जिसके कारण वह दूसरे टेस्ट के बाद वापस आस्ट्रेलिया चले गए। उनके कंधे की सर्जरी हुई है। उनके पूरी तरह ठीक होने में करीब नौ महीने लग सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो डेविड बेकले ने कहा, मार्श लगभग अधिकतर समय तक अपनी कंधे की चोट के साथ खेलते रहे। हमने अब तक इसे संभालने की कोशिश की, लेकिन अब यह और भी गंभीर हो गई है। इस कारण उन्हें जिस स्तर पर खेल प्रदर्शन करना चाहिए, वह अभी उस स्तर पर खेल पाने में असक्षम रहेंगे। मार्श को आईपीएल-2016 के संस्करण के लिए आयोजित नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम ने खरीदा था। उनका हटना टीम के लिए भी चिंता की बात है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Meenakshi Temple Madurai

Posted on 11th Mar 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india