नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनते हुए कल फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस फैसले के बाद कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को जीत मिलेगी। वहीँ दूसरी ओर संसद भवन परिसर में अंबेडकर प्रतिमा के सामने विपक्ष के सांसदों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। जहाँ सोनिया गांधी ने संविधान की कुछ पंक्तियां कहीं और उसके बाद विपक्ष के नेताओं ने ये पंक्तियां दोहराईं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री फडणवीस को बुधवार 27 नवंबर को शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा और बहुमत साबित करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!