नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाएं इस रविवार यानी 31 मार्च को भी खुली रहेंगी। आरबीआई ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को गाइडलाइन भी जारी किए हैं।
बताया जा रहा हिअ बैंक के इस निर्णय के पीछे एक बड़ी वजह है और वो यह है कि चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है। इस बारे में भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय 30 मार्च को रात आठ बजे तक और 31 मार्च को शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे और इस दिन RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी चालू रहेंगे। गौरतलब है व्यस्त दिनचर्या के चलते लोग इस हफ्ते अपने जरूरी बैंक के काम नहीं निपटा पाए हैं और इस वजह से मानसिक रूप से परेशान लोगो के लिए यह खबर लाभदायक हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!