लंदन दो आतंकी हमलो से दहला-9 मरे, 49 घायल, ब्रिटिश पीएम ने आतंकियो को कड़ी चेतावनी देते हुए

By Shobhna Jain | Posted on 4th Jun 2017 | विदेश
altimg
लंदन/नई दिल्ली,4 जून (वी एन आई) लंदन मे कल देर रात(्ब्रिटिश समयानुसार) के आतंकी हमले के बाद ्ब्रिटेन की प्रधान मंत्री थेरेसा मे ने कड़ी भर्त्सना करते हुए आतंकियो को कड़ी चेतावनी देते ही कहा कि 'सहन शक्ति की भी सीमा होती है'. इस घटना से ब्रिटेन एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल गया है. गत पॉच माह मे ब्रिटेन ्पर यह तीसरा भीषण आतंकी हमला है. कल देर रात लंदन मे तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों में 9 लोग मारे गये है और 49 लोग घायल हुए हैं. दो जगहों पर हमले को पुलिस ने आतंकी हमला करार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए इसे ‘स्तब्धकारी’ करार दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लंदन में हमले स्तब्धकारी और व्यथित करने वाले हैं. हम इनकी निंदा करते हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इस घड़ी में इंग्लैंड के साथ हैं और हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए सदैव तैयार हैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के प्रति हमारी दुआएं हैं.’’ स्थानीय पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस हमले में कुल 9 लोगों की मौत हुई है, जिसमें छह आम नागरिक हैं और 3 संदिग्ध को पुलिस ने मार गिराया है. जानकारी के अनुसार लंदन के मशहूर पर्यटक स्थल लंदन ब्रिज (टॉवर ब्रिज) पर शनिवार को एक तेज रफ्तार वैन ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इन घटनाओं के बाद सुरक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है. वैन के राहगीरों के बीच घुस जाने और छुरेबाजी की खबरों के बाद ब्रिटिश पुलिस ने कहा है कि लंदन ब्रिज और निकट के बारो मार्केट में हुई घटनाएं ‘आतंकवादी’ कृत्य हैं. पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘लंदन ब्रिज और बारो मार्केट की घटनाओं को आतंकवादी घटनाएं घोषित किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि वॉक्सहॉल इलाके की तीसरी घटना का इनसे संबंध नहीं है. पुलिस इसे आतंकी घटना मानकर छानबीन कर रही है. फिलहाल लंदन ब्रिज को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घटना में ब्रिज के ही नजदीक एक रेस्तरां में एक युवक ने वहां खाना खा रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. साथ ही यहां के वॉक्सहॉल इलाके में गोलीबारी के समाचार हैं. मीडिया में आ रही ख़बरों में दो लोगों की मौत की बात कही जा रही है जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे लंदन ब्रिज पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की चहलकदमी थी. तभी एक तेज रफ्तार वैन आई और फुटपाथ पर पैदल यात्रियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. वैन की टक्कर से ब्रिज पर अफरातफरी मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. एंबुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने कई लोगों को गंभीर हालत में देखा है. ब्रिज पर चारों तरफ हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी ही दिखाई दे रहे हैं. ेक प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार उन्होंने एक व्यक्ति को करीब 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से वैन को दौड़ाते हुए देखा था. उन्होंने बताया कि वैन तेज रफ्तार से फुटपाथ पर चढ़ गई. उन्होंने पांच लोगों को घायल अवस्था में देखा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन में तीन लोग सवार थे. पुलिस इन तीन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा लंदन ब्रिज के नजदीक ही दक्षिणी लंदन में खानपान के लिए मशहूर बॉरो मार्केट में एक रेस्त्रां में चाकूधारी युवक ने लोगों पर हमला कर दिया. यहां के इलियट कैफे में चाकूधारी युवक ने कैफे के वेट्रेस और एक अन्य आदमी पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को हवा में चाकू लहराता देख बॉरो मार्केट में भगदड़ मच गई. बॉरो मार्केट के अलावा वॉक्सहॉल इलाके में भी हमले की ख़बरें मिल रही हैं. आगामी 8 जून को होने जा रहे आम चुनाव से कुछ दिनों पहले लंदन ब्रिज और बरो मार्केट में आतंकी हमला हुआ हैं. कुछ दिन पहले 22 मई को मैनचेस्टर में एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था जिसमें 22 लोग मारे गए थे और 116 लोग घायल हो गए थे. मैनचेस्टर हमले के हमलावर की पहचान 22 साल के सलमान आबिदी के रूप में हुई थी. बीते 22 मार्च को संसद भवन के निकट हुए हमले में हमलावर सहित छह लोग मारे गए थे और कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे. खालिद मसूद नामक हमलावर ने अपनी कार राहगीरों पर चढ़ा दी थी और संसद परिसर के बाहर की बाड़ से वाहन टकरा दिया था. उसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india