देश का विदेशी पूंजी भंडार 362 अरब डॉलर

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Feb 2017 | देश
altimg
मुंबई, 3 फरवरी (वीएनआई)| देश का विदेशी पूंजी भंडार 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 78 करोड़ डॉलर बढ़कर 361.557 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,642.3 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से आज जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 77.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.211 अरब डॉलर हो गया, जो 23,122.8 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1,262.9 अरब रुपये पर रहा। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 22 लाख डॉलर बढ़कर 1.444 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 98.5 अरब रुपये के बराबर है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 36 लाख डॉलर बढ़कर 2.318 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 158.1 अरब रुपये के बराबर है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india