सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 26 -03-2018
धरा का अस्तित्व हमारी वजह से नहीं , बल्कि हमारा अस्तित्व धरा की वजह से है
कुदरत गूंगी नहीं है ,ये इंसान है जो बहरा है और कुदरत की आवाज नहीं सुन पा रहा है
हम सबको, दुनिया को ,अपने आस पास को ,पर्यावरण को बेहतर बनांने की कोशिश करनी चाहिए ,क्योंकि हम यहीं मौजूद हैं
अगर पर्यावरण से छेद छाड़ होती रही तो क्या धरती पर जीवन रहेगा
कल या परसों ,हमें आभास होगा की धरती का भी अधिकार है प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का
No comments found. Be a first comment here!