नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति और चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की इस बैठक में कोरोनावायरस महामारी के बीच देश की मौजूदा स्थिति, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव और बंदी से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से बचाने के लिए सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज पर भी चर्चा होगी। वहीँ इस बैठक में प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा, श्रम कानूनों में बदलाव और किसानों की समस्या पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है इस बैठक में लगभग 12 विपक्षी दल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हो सकते है। जिनमे कांग्रेस के साथ टीएमसी, डीएमके, सपा, सीपीआई (एम) सीपीआई, आरजेडी, मुस्लिम लीग, जेकएनसी,एआईयूडीएफ, एलजेडी, आऱएसपी शामिल हैं। वहीँ सूत्रों का दावा है इसमें 28 राजनीतिक दल भाग ले सकते है। गौरतलब है देश में 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद विपक्षी दलों की यह पहली बैठक होगी।
No comments found. Be a first comment here!