बेंगलुरु, 19 सितम्बर, (वीएनआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आज स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरकर इतिहास रचा। ऐसा करने वाले वह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं।
गौरतलब है कि तीन साल पहले ही तेजस' को वायु सेना में शामिल किया गया था। भारत का तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ऐसा ही एक दमदार लड़ाकू विमान है, जो अपनी श्रेणी में पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमानों को कड़ी टक्कर दे रहा है। वहीं 'तेजस' ने अपनी पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी। तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है, 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे, एचएएल अबतक 16 एलसीए तेजस लड़ाकू विमान का निर्माण कर वायुसेना को सौंप चुका है।
No comments found. Be a first comment here!