लखनऊ, 15 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थित गौशालाओं में गायों की मौत की खबर के बाद आठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि अधिकारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ गोवध रोकथाम अधिनियम और पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गायों का आश्रय देना, पशुओं की संख्या के आधार पर गौशालाओं में पर्याप्त व्यवस्था करना, गौशालाओं का संचालन और निरीक्षण डीएम और जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी की सामूहिक जिम्मेदारी है
No comments found. Be a first comment here!